सुखसुविधा की खोजमें भागदौड़ ने हमारे जीवनसे स्वस्थ व शांति को छीन, हमें विचलित कर दिया। तन, मन व वातावरण सहित पूरा परिवेश पश्चिमकी भेंट चढ़ गया है। उसे सही मार्ग पर लाने हेतु खानपान, रहनसहन, रीतिरिवाज़ सहित संस्कारित करने हेतु तत्त्वज्ञान, वास्तु,योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर हम अपने जीवनको उचित शैली में ढाल सकते हैं। यदि आप इस विषयमें विशेष योग्यता रखते है, लिखें, निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें,संपर्कसूत्र-तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 9999777358.

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :
Showing posts with label तमिलनाडु. Show all posts
Showing posts with label तमिलनाडु. Show all posts

Wednesday, February 3, 2016

जनसभा में तमिलनाडु राजनीति पर नहीं बोले मोदी

जनसभा में तमिलनाडु राजनीति पर नहीं बोले मोदी 
03 फर 16 कोयंबटूर 

आशा के विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां आयोजित जनसभा में तमिलनाडु की राजनीति पर उलझने से बचे, जबकि इस जनसभा को राज्य में तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान का आधार मान प्रचारित किया गया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रथम बार इस शहर में आए मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की और कई मुद्दों पर विपक्षी कांग्रेस को घेरा, किन्तु कहीं भी राज्य की राजनीति का उल्लेख तक नहीं किया।
यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि राज्य के भाजपा नेताओं, जिनमें केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन शामिल हैं, ने गत सप्ताह कहा था कि मोदी जनसभा में भाजपा का चुनावी शंखनाद करने वाले हैं। जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तमिझिसाई सुंदरराजन सहित पार्टी नेताओं ने पूर्ण मद्यनिषेध और रोजगार सृजन जैसे मुद्दे उठाए। राधाकृष्णन ने जहां मछुआरों का कठिन मामला उठाया, वहीं श्रीलंका में मृत्यु दंड पाए पांच भारतीय मछुआरों को सकुशल वापस लाने में मोदी सरकार की भूमिका का उल्लेख करना भी नहीं भूले।
वरिष्ठ नेताओं एच राजा और एल गणेशन ने द्रविण राजनीति की आलोचना की और कई मुद्दों पर द्रमुक और अन्नाद्रमुक को कोसा। राज्य भाजपा नेताओं ने गठबंधन के मुद्दों पर भी बात की और कहा कि पार्टी 234 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में मोर्चे का नेतृत्व करने अथवा अपने बल पर मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इससे पूर्व सभास्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के समय इसी मैदान पर जनसभा को संबोधित किया था। मोदी के सभास्थल में प्रवेश करते ही उनके ढेरों प्रशंसकों ने ‘मोदी मोदी’ के नारों से अभिनन्दन किया।
पूरा परिवेश पश्चिम की भेंट चढ़ गया है | उसे संस्कारित, योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर हम अपने जीवन को उचित शैली में ढाल सकते हैं | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक