शपथ ग्रहण का प्रथम दिवस
आज लोकसभा में सांसदों का शपथ ग्रहण का प्रथम दिवस, अनेक विशेषताओं से भरा था। एक दिन में शपथ लेने वाले सांसदों की संख्या 510 की दृष्टी से अथवा हिंदी संस्कृत में शपथ लेने की बात हो, नई परंपरा आरम्भ हुई। शेष बंगाल के सांसद कल संसद में शपथ ग्रहण करेंगे।लोकसभा के सांसद के रूप में देवभाषा संस्कृत में शपथ ले उसके संरक्षण और संवर्धन की ओर एक छोटी पहल की। संस्कृत न केवल देवभाषा है अपितु भारत की अधिकतम भाषाओँ की जननी भी है और भारतीय सभ्यता और संस्कृति का मूल आधार है।
मीडिया विकल्प बने; पत्रकारिता में आधुनिक विचार, लघु आकार -सम्पूर्ण समाचार -युद।
पूरा परिवेश पश्चिम की भेंट चढ़ गया है | उसे संस्कारित, योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर
हम अपने जीवन को उचित शैली में ढाल सकते हैं | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
No comments:
Post a Comment