सुखसुविधा की खोजमें भागदौड़ ने हमारे जीवनसे स्वस्थ व शांति को छीन, हमें विचलित कर दिया। तन, मन व वातावरण सहित पूरा परिवेश पश्चिमकी भेंट चढ़ गया है। उसे सही मार्ग पर लाने हेतु खानपान, रहनसहन, रीतिरिवाज़ सहित संस्कारित करने हेतु तत्त्वज्ञान, वास्तु,योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर हम अपने जीवनको उचित शैली में ढाल सकते हैं। यदि आप इस विषयमें विशेष योग्यता रखते है, लिखें, निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें,संपर्कसूत्र-तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 9999777358.

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :
Showing posts with label खान पान. Show all posts
Showing posts with label खान पान. Show all posts

Tuesday, January 22, 2013

कैसी स्वतंत्रता कैसा गणतन्त्र ;

कैसी स्वतंत्रता कैसा गणतन्त्र  Like, comment, copypaste, tag 50 frnds


देश की कोई दुर्दशा पर भी, जब सत्ता की नींद न खोले;
सब जनता इनसे त्रस्त होके, जब अपने मुख से बोले
आतंकियों को बिरयानी व निहत्थों पर लाठी चलवायें;
इस तन्त्र को गणतंत्र मान, कहो भला अब कैसे मनाएं?
सत्ता इसके तन्त्र व बिकाऊ मीडिया को देना है धिक्कार;
सबसे पहले, स्वतंत्रता व गणतंत्रता दिवस का बहिष्कार
अधिनायकवादी सत्ता का विरोध, अपना है सदा अधिकार; 
क्या आपभी मेरी बातसे सहमत हैं और है यह स्वीकार-तिलक 
सत्य का तथ्य 
पहले जयचंद सा गद्दार, कभी कोई होता था !
ज हर ओर उन जैसों का आभास होता है
एक छिद्र मात्र से, नौका को डूबा देते हैं;
छननी की नौका, बनाने की सोच लेते हैं !
तुरंत डुबाने के इसी कुचक्र से उपजी कांग्रेस;
का जनक था, ए ओ ह्यूम नामक एक अंग्रेज । -तिलक 
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है| -युगदर्पण
पूरा परिवेश पश्चिम की भेंट चढ़ गया है | उसे संस्कारित, योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर हम अपने जीवन को उचित शैली में ढाल सकते हैं | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक

Friday, December 14, 2012

स्वदेशी का भाव जगाएं। देश बचाएं!!

स्वदेशी का भाव जगाएं। देश बचाएं!!
आप कितने देश भक्त हैं, स्वयं जान सकते हैं। यहाँ देखें :-
१ क्या आप विदेशी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं ? 
२ क्या आप हिंदुस्तान लीवर / पेप्सी का सामान उपयोग में लाते हैं ?
३ क्या आप मोबाइल सेवा प्रदाता Vodafone या किसी अन्य विदेशी कंपनी की सेवा लेते है ?
४ क्या आप सस्ते के चक्कर में चीनी सामान खरीदते हो ?
५ क्या आप मैगी जैसे खाद्य कबाड़ विदेशी कं. की ब्रितान्निया ब्रेड खाते हो ?
६ क्या आपका साबुन शम्पू, शेविंग क्रीम भी विदेशी है ?
७ क्या आप विदेशी आइसक्रीम कैडबरी या नेस्ले की चाकलेट खाते हो ?
८ क्या आप अंग्रेजी भाषा में गर्व का अनुभव करते हो ?
९ भारत की महानता गर्व का या उपहास का विषय है ?
१० क्या आप लूट व आतंक में दलाली चाहेंगे या बदला ?
फिर आपकी जीवनशैली दर्पण है, आप कैसे देशभक्त हो ! 
क्या अब भी संभल सकते हैं... ?? जागते रहो, जगाते रहो।।
इस देश को विदेशी कंपनियो की लूट से बचाने के २ ही मार्ग हैं :- 
1) सरकार देना प्रोत्साहन बंद करे, या 2) उपभोक्ता सामान लेना बंद करे ? 
हमारी सरकार की नीतियां आप सब जानते है, अपना कर्त्तव्य भी आप जान गए। तब देर कैसी ? स्वयं ही इनका उपभोग बंद कर दे व इन्हें देश से भगाए। अंत में एक आवश्यक देसी बात:  
1) विज्ञापनों से गुणवत्ता मत नापिए....विज्ञापन का खर्च महंगा सामान लेकर आप ही चुकाते हैं। 
2) क्या आप, विज्ञापनों में ये 2 नं का पैसा खर्च करने या 2 नं के काम में लगाने वाले का साथ कभी देना चाहेंगे और क्यूँ 
जैसा लेखन मेरा 1999 तक अंग्रेजी में था, आज 12 वर्ष से राजभाषा हिंदी में कार्य करने में गर्व का अनुभव होता है। मेरे पास Vodafone जन.से  तक था, तब तक यह तथ्य जानता न था । क्या आप भी यह कर सकते हैं ? अनजाने में क्या गलत करते रहे; जानकर त्यागने में देर न लगायें। स्वदेशी का भाव जगाएं।
 गुणवत्ता विज्ञापन में नहीं अपनेपन में होती है। तथा सच्चा अपनापन विदेशी में या देसी में होता है ?
आइयें, इस के लिये संकल्प लें: भ्रम के जाल को तोड़, अज्ञान के अंधकार को मिटा कर, ज्ञान का प्रकाश फेलाएं। आइये, शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।। 
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है -इस देश को लुटने से बचाने तथा बिकाऊ मेकालेवादी, मीडिया का एक मात्र सार्थक, व्यापक, विकल्प -राष्ट्र वादी मीडिया |अँधेरे के साम्राज्य से बाहर का एक मार्ग...remain connected to -युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. तिलक रेलन 9911111611 ... yugdarpan.com
पूरा परिवेश पश्चिम की भेंट चढ़ गया है | उसे संस्कारित, योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर
हम अपने जीवन को उचित शैली में ढाल सकते हैं | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक

Wednesday, January 20, 2010

Some Imp. Blogs on:- A Vast List of Subjects,intrests

देखते रहो All are on Blogspot.com
just click on Google Address Baar.
http://www/.___ .blogspot.com/ सभी में रहेगा,
केवल रिक्त स्थान में भरना है जो नीचे दिया है.
भारतचौपल---, देशकीमिट्टी-- ,
प्रतिभा/प्रबधन पर राजनैतिक प्रभाव की परिणति
बिकाऊ मीडिया के बीच Mission Media./पर
__.BharatChaupal.__DeshKiMitti__
PratibhaPrabandhanParinatiDarpan--YugDarpan--
SarvaSamaachaarDarpan Current News for All.
etc./आदि भरें.  दोनों ओर(.)न भूलें Some 20 others are:-
AntarikshaDarpan--DharmSanskrutiDarpan---
GyaanVigyaanDarpan--JeevanShailyDarpan---
JeevanMelaaDarpan--KaaryaKshetraDarpan---
MahilaaGharParivaarDarpan--ParyaavaranDarpan--
ParyatanDharoharDarpan--RaashtraDarpan---
SamaajDarpan--ShikshaaDarpan--SatyaDarpan---
VishvaDarpan-YuvaaDarpan---FilmFashionClub
FundaaDarpan--ChetnaaDarpan---these 2 are on
Fundaa of FFC Glamour and Social evils Drugs,
Smoking, Wine. All कुचक्र कुसंग विकृति बिगाड़ा)
Kaavyaanjalikaa--Rachnaakaarkaa---
(blog for Poety and other creative Activities)
ThitholeeDarpan-हास्य ठिठोली जीवन में आवश्यक है
किन्तु जीवन ठिठोली नहीं है, न बना दी जाए!.इस पूरी
शृंखला में भारत की सभी प्रकार की पीड़ा की अभिव्यक्ति
है आप इन सभी या इनमें से किसी भी पीड़ा को व्यक्त
करने हेतू कोई भी ब्लॉग चुन सकते हैं, लिख सकते हैं.
हमसे जुड़ने के इच्छुक ईमेल या चैट कर सकते हैं
(युगदर्पण h याहू /गूगल पर उपलब्ध है)
जीवन के हर रूप/ हर रंग/हर पक्ष के दर्द को समझने
के प्रयास में----अंतरताने पर____२१ दर्पण +४
अन्तरिक्ष/चेतना/धर्मसंस्कृति/फ़िल्मफ़ैशनक्लबफ़ंडा/
ज्ञानविज्ञान/जीवनशैली/जीवनमेला/कार्यक्षेत्र/महिलाघरपरिवार/
पर्यावरण/पर्यटनधरोहर/प्रतिभाप्रबंधनपरिणति/राष्ट्र/समाज/
शिक्षा/सत्य/सर्वसमाचार/ठिठोली/विश्व/युवा एवं युगदर्पण+
भारतचौपल,देशकीमिट्टी,काव्यांज्लिका,रचनाकारका,
.ब्लॉगस्पाट.काम की पूरी श्रंखला प्रस्तुत है.
--युगदर्पण समाचार पत्र समूह

तिलक राज रेलन सम्पादक- युगदर्पण
09911111611, 9911145678, 9540007993,-91